Bigg Boss के घर में इन दिनों जमकर ड्रामा चल रहा है। यहां दुश्मन दोस्त बन जाते हैं और दोस्त दुश्मनी पर उतर आते हैं। बिग बॉस के घर में करीब 100 से ज्यादा कैमरे लगे हुए हैं, जो कन्टेस्टेंट की हर एक हरकत पर नजर रखते हैं। इस वजह से कई बार कंटेस्टेंट को मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में बिग बॉस के घर में कुछ ऐसा ही हुआ जिसकी वजह से शालीन को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
दरअसल बीते एपिसोड में दिखाया गया कि सौंदर्या शर्मा बाथरूम में नहाने गई थीं। उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद नहीं किया था। तभी शालीन भी नहाने पहुंच गए। उनको नहीं पता था कि सौंदर्या अंदर मौजूद हैं और उन्होंने गलती से दरवाजा खोल दिया। शालीन ने थोड़ा सा ही दरवाजा खोला था कि सौंदर्या ने रोक लिया। तभी सौंदर्या तुरंत चिल्ला पड़ीं कि नॉक करके नहीं आ सकते हो क्या।
सौंदर्या की आवाज सुनने के बाद शालीन थोड़ा परेशान हो जाते हैं। वह कहते हैं कि मुझे नहीं पता था सौंदर्या अंदर हैं, मैंने जानबूझकर ऐसा नहीं किया। हालांकि सौंदर्या ने इस मामले को बहुत तूल नहीं दी और जल्द ही खत्म कर दिया। लेकिन उनके बाहर आने पर शिव सौंदर्या को चिढ़ाने लगे। कहने लगे कि आखिर कुंडी का क्या मामला है। सौंदर्या भी शिव की बातों पर सिर्फ मुस्कुरा दीं।