Bigg Boss 16: इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये सदस्य हुए नॉमिनेट…

Bigg Boss 16 में इस बार बहुत कुछ नया देखने को मिला रहा है। ताजा एपिसोड में सभी घरवाले दोनों के बारे में बात करते नजर आए। घर के किसी भी सदस्य को यकीन नहीं हो रहा था कि हाल ही में लड़ाई करने वाले अचानक रोमांस कैसे कर सकते हैं। शो में आज नॉमिनेशन होना था जिसके लिए घर में बीबीपुर का सेटअप नजर आया। इस सेटअप में सभी को एक-एक घर अलॉट कर दिया गया। बिग बॉस ने सभी को नॉमिनेशन की प्रक्रिया समझाते हुए बताया जिसे भी आज नॉमिनेट किया जाएगा उसके घर की बिजली चली जाएगी। बिग बॉस ने आगे कहा कि इस गेम के आखिरी राउंड में जिन चार सदस्यों के घर में बिजली आती रहेगी वह शिव के साथ इस हफ्ते के लिए सेफ हो जाएंगे। वहीं शिव को बिग बॉस ने पावर दी कि वह एक साथ सात लोगों को नॉमिनेट कर सकते हैं। इस बाद यह गेम शुरू हो गया। शिव ने टीना, शालीन, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना, सौंदर्या शर्मा, श्रीजीता और सुम्बुल का नाम लिया। 

इसके बाद निमृत की बारी आई और उन्होंने सुंबुल को बिजली देकर साजिद के घर की लाइट काट दी। इसके बाद घर के बाकी सदस्य बारी-बारी से एक दूसरे की बिजली काटते नजर आए। आखिरी राउंड में अब्दु, स्टैन, प्रियंका और निमृत के घर पर बिजली मौजूद रही, जिसकी वजह से चारों सुरक्षित हो गए। वहीं, इस हफ्ते श्रीजीता, सौंदर्या, सुम्बुल, टीना, शालीन, अर्चना और साजिद नॉमिनेट हो गए।