बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरें वीडियो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस के घर में उनकी गोद भराई का फंक्शन रखा गया था, जिसे बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूरा किया गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
बिपाशा बसु ने अपनी गोदभराई फंक्शन की कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह गुलाबी रंग की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने गोल्ड के गहने पहने हुए हैं। इस पारंपरिक लुक में बिपाशा बसु बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उनके चेहरे का प्रेग्नेंसी ग्लो उन्हें और भी आकर्षक बना रहा है।
कुछ तस्वीरों में बिपाशा को पति करण संग नजर आ रही हैं, जबकि उन्होंने अपनी मां के साथ भी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा- मैं आप जैसी मां बनना चाहती हूं। लव यू मां। इसी के साथ बिपाशा ने एक छोटी वीडियो क्लिप भी शेयर की है जिसमें वह रसम के अनुसार से खाना खाती नजर आ रही हैं।बिपाशा की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।