अडवांस बुकिंग में RRR से आगे ब्रह्मास्त्र

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र पर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं।मूवी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है।इससे पहले इसकी अडवांस बुकिंग के लेकर काफी अच्छी रिपोर्ट्स हैं। दावा किया जा रहा है कि बुधवार शाम तक फिल्म के 23 करोड़ रुपये के टिकट्स बिक चुके हैं।जो कि फर्स्ट वीकेंड का आंकड़ा है।वहीं ओपनिंग डे पर ही 11 करोड़ की बुकिंग की खबर सामने आ रही है।इस लिहाज से देखा जाए तो कोरोना के बाद अडवांस बुकिंग के मामले में ब्रह्मास्त्र बाकी हिंदी फिल्मों से आगे है।बॉलीवुड की कुछ फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने के बाद से फिल्ममेकर्स की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।बॉयकॉट ट्रेंड के बीच अयान मुखर्जी की 10 साल की मेहनत दांव पर लगी है।ब्रह्मास्त्र 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के लिए पहले दिन की 11 करोड़ की अडवांस बुकिंग हो चुकी है।इसमें 10 करोड़ के टिकट सिर्फ हिंदी वर्जन के बिके हैं।RRR के हिंदी वर्जन के पहले दिन 7 करोड़ रुपये के टिकट बिके थे,इस हिसाब से ब्रह्मास्त्र RRR से पहले दिन आगे निकल चुकी है। दूसरी ओर केजीएफ चैप्टर 2 के हिंदी वर्जन से फिल्म काफी पीछे है, जिसके 40 करोड़ के टिकट बिके थे।