चिरंजीवी ने ‘गॉडफादर’ के लिए सलमान को कहा शुक्रिया…

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉडफादर' रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में एक्टर के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान भी नजर आए हैं। 'गॉडफादर' के जरिए सलमान खान ने तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया है। यह पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म 5 अक्तूबर 2022 को दशहरे के मौके पर रिलीज हुई है। बता दें कि 'गॉडफादर' में सलमान खान ने मसूद भाई की भूमिका निभाई है। वह राजनीतिक हस्ती ब्रह्मा/अबराम कुरैशी (चिरंजीवी) के विश्वासपात्र हैं। फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म की सक्सेस के लिए चिरंजीवी ने हाल ही में सलमान खान का आभार जताया है।

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह सलमान खान को शुक्रिया कहते नजर आए हैं। वीडियो में चिरंजीवी कह रहे हैं, 'थैंक्यू माय डियर सल्लू भाई। बधाई हो। मसूद भाई फिल्म 'गॉडफादर' की सक्सेस की बड़ी ताकत हैं। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। वंदे मातरम।' 

सलमान ने भी दी बधाई
आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान भी अपने इंस्टाग्राम पेज के जरिए चिरंजीवी को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दे चुके हैं। सलमान ने लिखा, 'माय डियर गारू गुरू। आई लव यू और सुनने में आ रहा है कि 'गॉडफादर' शानदार कर रही है। आपको बधाई।' आपको बता दें कि मोहन राजा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और सत्यदेव भी अहम रोल में नजर आए हैं।

फिल्म 'गॉडफादर' मलयालम फिल्मों की ब्लॉकबस्टर फिल्म लुसिफर की रीमेक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 90 करोड़ रुपये के बजट में तैयार हुई है। फिल्म में सलमान खान का अभिनय पसंद किया जा रहा है।