चिरंजीवी की आचार्या की रिलीज डेट पोस्टपोन

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म आचार्या की रिलीज डेट टाल दी गई है। मेकर्स ने देश में बढ़ते कोरोना केसेस और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इस तेलुगु एक्शन-ड्रामा फिल्म की रिलीज डेट को टालने का फैसला किया है। इस बात की अनाउंसमेंट फिल्म के प्रोड्यूसर चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। मेकर्स ने कहा है कि फिल्म की नई रिलीज डेट जल्द ही अनाउंस की जाएगी। पहले इस फिल्म को 4 फरवरी 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन कोरतल्ला शिवा ने किया है। चिरंजीवी के अलावा काजल अग्रवाल और सोनू सूद भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।