'इंडियाज गॉट टैलंट' का 9वां सीजन धमाकेदार शुरुआत कर चुका हैं। इसमें आने वाले कंटेस्टेंट्स अपने टैलंट से जजों को चौंका रहे हैं। कुछ तो ऐसे कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं जिनका टैलेंट देख शिल्पा शेट्टी से लेकर बादशाह और किरण खेर तक की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। ऐसा ही एक कंटेस्टेंट आया, जिसके डरावने ऐक्ट को दिख शिल्पा की चीख ही निकल गई।
मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें आदित्य मालवीय नाम का एक कंटेस्टेंट बेहद डरावना ऐक्ट करता है। वह अपने सिर को पूरी तरह पीछे की ओर घुमा देता है। हाथ-पैरों को भी उल्टा मोड़ देता है। यह देख शिल्पा शेट्टी चिल्ला उठती हैं, वहीं किरण खेर भी डर जाती हैं और बोलती हैं-मत कर भाई।'
'इंडियाज गॉट टैलंट' का यह प्रोमो वाकई बेहद डरावना है। आदित्य का ऐक्ट जैसे ही खत्म होता है वह अपने हाथ को मोड़कर जजेस को हेलो करने पहुंच जाते हैं। किरण तब भी डर जाती हैं और कहती हैं, 'बस कर यार कितना डराएगा।'
'इंडियाज गॉट टैलंट 9' का यह एपिसोड इस वीकेंड टेलिकास्ट किया जाएगा। वहीं कुछ दिन पहले 'इंडियाज गॉट टैलंट' में एक ऐसा कंटेस्टेंट आया था, जिसने ऐक्ट के दौरान खुद को एक कमरे में लॉक करके आग लगा ली थी। ऐक्ट के दौरान कंटेस्टेंट खुद को अनलॉक करके बाहर नहीं निकल पाया और आग लग गई। तब तुरंत ही सेट पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया था।