डांसर सपना चौधरी धोखाधड़ी मामले में कर सकती हैं सरेंडर 

सपना चौधरी लखनऊ पहुंच चुकी हैं। कई महीनों से सपना कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रही हरियाणी सिंगर और डांसर आज कोर्ट में सरेंडर कर सकती हैं। बता दें कि कोर्ट ने सपना के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। दरअसल, लखनऊ के आशियाना थाने में डांसर क्वीन समेत कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।बता दें कि लखनऊ के आशियाना थाने में सपना चौधरी और साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है. 13 अक्टूबर 2018 को  स्मृति उपवन में शाम 3 से 10 बजे तक सपना चौधरी का डांस प्रोग्राम आयोजित होना था. सारे टिकट भी बिक गए थे लेकिन सपना वहां नहीं पहुंची और कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया