Deepveer ने मुंबई में खरीदा एक आलीशान घर..

दीपवीर की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। दोनों ही कालाकारों ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का खूब मनोरंजन किया है। हालंकि ये दोनों एक्टर्स एक दूसरे से काफी अलग हैं पर फिर भी एक कपल के तौर पर ये दोनों एक दूसरे के साथ बहुत खूबसूरत लगते हैं। हाल ही में दोनों ने मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा है। इनके फ्लैट का एक वीडियो सामने आया है।24 नवंबर को पैप्स ने दीपवीर के नए घर का एक वीडियो शेयर किया था। जैसे कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दीपवीर का नया घर अभी बन रहा है। उस बिलडिंग के गेट के आगे एक LED लगा हुआ है जिसमें साफ दिख रहा है कि उनका घर बनने के बाद कैसा लगेगा।

अगस्त में दीपवीर ने अपने घर की गृह प्रवेश पूजा की फोटोज को शेयर किया था जो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी। फोटोज में दीपवीर हवन करते दिखाई दे रहे थे। फैंस बहुत बेसबरी से इनके नए घर को देखने का इंतजार कर कर रहे हैं।दीपवीर अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। इन्हें एक दूसरे के साथ रहते 10 साल हो चुके हैं। रनवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो और उनकी वाइफ दीपिका 2012 से रिलेशनशिप में हैं। बॉलीवुड के इस चहीते कपल के लाइफ में काफी उतार चढ़ाव हुए हैं पर इन दोनों ने हमेशा एक दूसरे के साथ दिया है