‘जैक स्पैरो’ पर लगे घरेलू हिंसा के आरोप:जॉनी डेप ने एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के आरोपों पर दी सफाई

हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जॉनी डेप ने वर्जीनिया में एक्स वाइफ एम्बर हर्ड के खिलाफ चल रहे मानहानि मुकदमे में स्टैंड लिया। जॉनी डेप ने हर्ड द्वारा उनके ऊपर किए गए मानहानि मुकदमे में सफाई देते हुए कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए घरेलू हिंसा के सभी आरोप गलत हैं। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि मैंने उसे कभी नहीं मारा। बल्कि मैं अपने पास्ट को भुलाने के लिए खुद ही नशीले पदार्थों का इस्तेमाल करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी गवाही के दौरान 58 साल के एक्टर ने एम्बर हर्ड के साथ अपने शुरूआती संबंधों के बारे में बताया। एक्टर ने इसे सच्चा और बहुत अच्छा बताया। अपने रोमांस की शुरूआत के दौरान एक्ट्रेस के बारे में बात करते हुए डेप ने कहा, "वह बहुत ही लविंग, अटेंटिव, स्मार्ट, दयालु और मजाकिया थी। लेकिन, एक साल के भीतर ही वह पूरी तरह से बदल गई। अपनी गवाही में एक्टर ने बताया कि उनकी कुछ बातचीत थी, जो सार्वजनिक हो गई थी। इस बातचीत में उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी को सड़ी हुई लाश बताया है। यह कथित मैसेज डेप ने अपने दोस्त और पड़ोसी को भेजा था। इस अभद्र भाषा के लिए डेप ने माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसके लिए शमिंर्दा हैं। डेप पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग का आरोप भी लगा है। इस बारे में बताते हुए पाइरेट्स आॅफ द कैरेबियन के 'जैक स्पैरो' जॉनी डेप ने कहा कि उन्होंने पार्टी में नशीला पदार्थ नहीं लिया, बल्कि वह इन चीजों से बचते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने इन पदार्थों का सेवन इसलिए शुरू किया, क्योंकि मैं अपने अंदर के राक्षस को मारना चाहता था, जो युवावस्था से मेरे साथ है। एक्टर ने कहा कि हर्ड ने बढ़ा-चढ़ाकर आरोप लगाए हैं। बता दें कि इस मामले में बुधवार को भी डेप की सुनवाई होगी। सुनवाई अगले महीने तक जारी रहने की उम्मीद है।