‘अवतार 2’ के सामने अब भी डटकर खड़ी है ‘दृश्यम 2’,  

दृश्यम 2
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' का बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए हैं और यह अभी भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। सातवें शुक्रवार को फिल्म की कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 50वें दिन 40 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म की कुल कमाई  237.16 करोड़ रुपये हो गई है। 

अवतार 2
हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 रिलीज के इतने दिनों बाद भी बढ़िया कमाई कर रही है। जेम्स कैमरून की इस अनोखी दुनिया के दीवाने विदेशों के साथ साथ भारत में भी खूब हैं, इसी का नतीजा है कि अवतार 2 की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी मजबूत है। फिल्म ने बीते शुक्रवार को  4.25 करोड़ का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल कारोबार  358.20 करोड़ रुपये हो गया है।

Exit mobile version