बिग बॉस 16 में इन स्टार्स की एंट्री हुई पक्की

जल्द ही बहुचर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन 'बिग बॉस 16' शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। शो के प्रतिभागियों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस शो मे हिस्सा लेने के लिए कई स्टार्स से बातचीत जारी है, हालांकि अभी किसी के नाम की पुष्टि नहीं की गई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो के लिए जन्नत जुबैर रहमानी को साइन कर लिया गया है। इसके अलावा मिस्टर फैजू से भी 'बिग बॉस 16' के लिए बात चल रही है।रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स जन्नत जुबैर के दोस्त फैजल शेख के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। आपको बता दें कि मिस्टर फैजू सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं। वह जन्नत के साथ कई वीडियो कर चुके हैं। मिस्टर फैजू फिलहाल 'झलक दिखला जा 10' में नजर आ रहे हैं। अगर मेकर्स के साथ मिस्टर फैजू की बातचीत पक्की हो जाती है तो फिर 'झलक दिखला जा' के हिसाब से बिग बॉस में उनकी एंट्री की तैयारी की जाएगी। जन्नत जुबैर रहमानी और मिस्टर फैजू हाल ही स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में नजर आए थे।