सामंथा रुथ प्रभु साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं। बीमारी के बाद सामंथा अब अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस लौट रही हैं। उनका हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट इस बात की गवाही दे रहा है। सामंथा ने आज अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे की चमक देखते बन रही है। बता दें कि सामंथा की यह सन किस्ड फोटो है। अपनी चहेती अदाकारा की तस्वीर देख फैंस का दिन बन गया है। सामंथा को यूं खुश और फिट होते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।बता दें कि बीते दिनों सामंथा रुथ प्रभु ने यह एलान किया था कि वह मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं और इलाज करा रही हैं। मगर, उनकी हालिया पोस्ट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस अब धीरे-धीरे बीमारी से उबर रही हैं। सामंथा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनकी आंखें बंद हैं और चेहरे पर हल्की मुस्कान बिखरी हुई है। इस तस्वीर के साथ सामंथा ने लिखा है, 'रोशनी की तलाश पूरी हुई।'
सामंथा की इस तस्वीर पर यूजर्स खूब जमकर कमेंट कर रहे हैं। यहां तक कि कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस के पास ढेरों शादी के प्रस्ताव आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'आप मेरे पास आ जाओ प्लीज, मैं रोज आपको खाना बनाकर खिलाया करूंगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रोशनी तो आपके अंदर ही है। आप चमकता सितारा हो।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हम आपके इस तरह के पोस्ट्स को काफी मिस करते थे। आखिर 2023 आपके चेहरे पर मुस्कुराहट तो लेकर आया।' एक यूजर ने लिखा, 'सूरज चंद्रमा को प्यार कर रहा है।' एक अन्य ने लिखा, 'आपको रोशनी की जरूरत नहीं है आप तो खुद रोशनी हो।'
बता दें कि बीते दिनों सामंथा को सोशल मीडिया पर उनके लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। यूजर्स सामंथा की पोस्ट पर कहते नजर आए थे कि 'सामंथा के लिए बुरा लग रहा है। अब उन्होंने अपना ग्लो खो दिया है। सब सोच रहे थे कि वह दृढ़ता से तलाक के दुख से बाहर निकल आई हैं और प्रोफेशनल लाइफ में ऊंचाई छू रही हैं, लेकिन मायोसाइटिस ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया और कमजोर बना दिया।' इस पर एक्ट्रेस ने कहा था, 'मैं दुआ करती हूं कि कभी भी आपको इस तरह की बीमारी और दवाइयों का सामना ना करना पड़े, जैसे मैंने किया है। और ये रहा आपके ग्लो के लिए मेरी तरफ से थोड़ा प्यार।' सामंथा के अलावा वरुण धवन ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो सामंथा जल्द ही चर्चित सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म 'शाकुंतलम' में भी नजर आने वाली हैं, जो 17 फरवरी को रिलीज होगी।