कोरोना वायरस पैनडेमिक के लम्बे ब्रेक के बाद एक बार फिर फिल्मों का सिनेमाघरों में प्रदर्शन सुचारू हो चुका है। मार्च से फिल्में लगातार रिलीज हो रही हैं और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में अब उर्वशी रौतेला, अक्षय कुमार और विनीत कुमार सिंह स्टारर दिल है ग्रे की रिलीज का एलान किया गया है। यह फिल्म जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। फिल्म का निर्माण एम रमेश रेड्डी ने किया है, जबकि निर्देशक सुसी गणेशन हैं। फिल्म की कहानी तारिक मोहम्मद और नवीन प्रकाश के साथ गणेशन ने लिखी है। ‘दिल है ग्रे’ का फर्स्ट लुक पोस्टर 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा। फिल्म एक पुलिस इंस्पेक्टर (विनीत) की जर्नी को दिखाएगी। पुलिस इंस्पेक्टर ऐसे आदमी (अक्षय) के पीछे है, जो सोशल मीडिया पर निर्दोष महिलाओं को फंसाता है। फिल्म अपने शीर्षक के अनुसार, सफेद और स्याह के बीच ग्रे एरिया को डील करती है। सुरज प्रोडक्शन के रमेश रेड्डी ने कहा यह एसोसिएशन बहुत ही शानदार है। मेरे दूसरे प्रोजेक्ट्स की तरह फिल्म दिल है ग्रे की कहानी ही इस फिल्म का असली हीरो है। जिन फिल्मों का मजबूत और प्रभावशाली विषय होता है, मैं उनके साथ बहुत ही बेहतरीन तरीके से जुड़ जाता हूं, इस फिल्म के लिए मैं सूसी और उनकी पूरी टीम का शुक्रगुजार हूं। उर्वशी ने फिल्म का टाइटल पिछले साल दशहरे पर शेयर किया था। फिल्म के निर्देशक सूसी कहते हैं- "फिल्म की प्रासंगिकता और पूरी बैकड्रॉप जिस पर यह आधारित है, वह फिल्म को वर्तमान समय में महत्वपूर्ण बनाती है। हम ऐसे समय में हैं, जहां आॅनलाइन बहुत सारी चीजें हो रही हैं, यह फिल्म निश्चित रूप से न केवल कहानी सुनाने का एक जरिया होगी, बल्कि साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करेगी और यह हमारे समाज के रूप में सिस्टम की कमियों को भी दिखाएगी।