एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ 4 दिसंबर को राजस्थान के जयपुर के मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। आज से शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी समारोह का पहला कार्यक्रम माता की चौकी है और यह मुंबई में हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की कुछ तस्वीर और वीडियो सामने आई है।माता की चौकी फंक्शन में हंसिका मोटवानी रेड कलर की खूबसूरत साड़ी में नजर आई। इस साड़ी लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने इस पर एलिगेंट चोकर, मैचिंग ईयरिंग्स और मांग टिक्का कैरी किया हुआ है। इस एथनिक अंदाज़ से हंसिका ने सबका दिल लूट लिया और हर कोई उन्हें देखता ही रह गया।हंसिका मोटवानी जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रही हैं। इसके लिए उन्होंने 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट और पैलेस को चुना है। खबरों की माने तो 2 दिसंबर से प्री फंक्शन की शुरुआत होगी। पहले दिन सूफी नाइट और हेल्दी सेरेमनी के साथ होगी। फिर अगले दिन 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत का होगा और वहीं 4 दिसंबर को शादी होगी। इन सबके अलावा, एक पोलो मैच और एक कैसीनो-थीम वाली आफ्टर-पार्टी भी होगी।