बॉक्स ऑफिस पर बॉलिवुड की हालिया रिलीज फिल्मों का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में धमाल मचा रही हैं। KGF 2 की आंधी के सामने पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' (Heropanti 2) और अजय देवगन की 'रनवे 34' (Runway 34) बॉक्स ऑफिस पानी मांग रही हैं। दोनों फिल्में ईद पर भी सुस्त ही रहीं और अब रिलीज के 7वें दिन बुरी तरह पस्त हो गई हैं।
कितनी रही 'हीरोपंती 2' कमाई
बॉक्सऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'हीरोपंती 2' ने बॉक्स ऑफिस पर केवल 1 करोड़ रुपये का मामूली बिजनस किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में मात्र 23 करोड़ रुपये की निराशाजनक कमाई की है। इस फिल्म से काफी उम्मीदें जताई जा रही थीं क्योंकि टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म 'हीरोपंती' काफी पसंद की गई थी।
हीरोपंती 2 की हर दिन की कमाई
पहले दिन- 6.23 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 4.75 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 4 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 1 करोड़ रुपये
पांचवे दिन- 3 करोड़ रुपये
छठे दिन- 2.50 करोड़ रुपये
सातवें दिन- 1.50 करोड़ रुपये
पहले हफ्ते की कुल कमाई- लगभग 23 करोड़ रुपये
बुरी तरह फिसली 'रनवे 34'
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी फिल्म 'रनवे 34' की हालत भी कुछ अच्छी नहीं रही है। रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने मात्र 1.50 करोड़ रुपये की मामूली कमाई की है। इस तरह फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22.35 करोड़ रुपये का बिजनस किया है।
'रनवे 34' की पहले हफ्ते हर दिन की कमाई
पहले दिन- 3 करोड़ रुपये
दूसरे दिन- 4.50 करोड़ रुपये
तीसरे दिन- 5.50 करोड़ रुपये
चौथे दिन- 2.35 करोड़ रुपये
पांचवे दिन- 3.50 करोड़ रुपये
छठे दिन- 2 करोड़ रुपये
सातवें दिन- 1.50 करोड़ रुपये
पहले हफ्ते की कुल कमाई- 22.35 करोड़ रुपये
अब नहीं है कोई उम्मीद
दूसरे हफ्ते में भी हीरोपंती 2 और रनवे 34 की कमाई में बढ़ोत्तरी की कोई उम्मीद नहीं है। जहां एक KGF 2 की बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धुंआधार कमाई जारी है वहीं शुक्रवार 6 मई 2022 को हॉलिवुड फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज' रिलीज होने जा रही है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म की पहले ही दिन 20 करोड़ रुपये की अडवांस बुकिंग हो चुकी है। इस फिल्म के भी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया चलने की उम्मीद है क्योंकि भारत में अब मार्वल यूनिवर्स की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इससे पहले 'स्पाइडर मैन- नो वे होम' और 'अवेंजर्स- द एंडगेम' ने भारत में रेकॉर्डतोड़ कमाई की थी।