प्रिंटेड मिनी ड्रेस में हिना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की कुछ तस्वीरें

टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन हसीनाओं में से एक हैं, जो अपनी कातिलाना अदाओं से हर किसी का दीवाना बना देती हैं। हसीना जितनी खूबसूरत इंडियन स्टाइल के कपडो़ं में भी नजर आती हैं, उतनी ही वेस्टर्न अटायर्स में भी स्टनिंग दिखाई देती हैं। हिना के स्टाइल में खास बात यही है कि फैशन को बहुत अच्छी तरह से समझती हैं। यही कारण है कि उनके हर एक आउटफिट में ग्रेस, एलिगेंस और एक्सपेरिमेंट कूट-कूटकर नजर आता है। उनके वॉर्डरोब में आपको हर तरह के आउटफिट्स देखने को मिल जाएंगे, जिसे वह अपने कम्फर्ट के हिसाब से कैरी करना पसंद करती हैं।

इस बार भी हसीना ने अपने लिए कुछ ऐसे ही कपड़े चुने, जिसमें वह इस तरह के पोज दे रही थीं कि हर कोई उन्हें टक-टकी लगाकर देखता रह गया। लाइट ग्रीन एंड येलो कलर के फोटोज में हिना गजब के पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनका स्टाइल देखकर लोग बी-टाउन की हसीनाओं को भी भूल जाएंगे।

हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अलमारी पर बैठकर पोज देती हुई दिख रही हैं। हसीना ने लाइट ग्रीन और येलो कलर की प्रिंटेड मिनी ड्रेस पहनी हुई थी, जिसमें वह बहुत ही हॉट लग रही थीं। हिना की यह ड्रेस टॉप एंड मिनी स्कर्ट का इल्यूजन क्रिएट कर रही थी, जो उनके ड्रेस को टू पीस लुक दे रहा था। वहीं इस आउटफिट में अदाकारा का फिगर भी खूबसूरत से फ्लॉन्ट हो रहा था।

हिना खान की इस छोटी ड्रेस में राउंड नेकलाइन दी गई थी, जो भले ही उनके लुक को सिंपल बना रहा था, लेकिन वेस्टलाइन पर दिए गए कट्स उनके लुक में ऊम्फ फेक्टर ऐड कर रहे थे। अदाकारा की इस बॉडीकॉन ड्रेस में वेस्टलाइन पर दोनों तरफ कट्स दिए गए थे, जिसमें उनकी कमर और फ्लैट टमी शो हो रही थी। इस मिडरिफ पोर्शन के हाईलाइट होने के साथ-साथ उनकी कर्वी फिगर भी फ्लॉन्ट होती दिख रही थी।

हसीना ने अपने इस लुक के साथ ब्राइट येलो कलर के स्टिलेटोस कैरी किए थे, जो उनकी ड्रेस के साथ परफेक्टली मैच कर रहे थे। हिना का यह चिक लुक ऐसा था जिसे आप आराम से किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। ड्रेस में फ्लॉन्ट होते उनके टोन्ड लेग्स उनकी हॉटनेस बढ़ाने का काम कर रहे थे, जिसे आप भी किसी पार्टी में शो-ऑफ कर सकती हैं।

वहीं इस लुक को कम्पलीट करने के लिए आई-मेकअप को हिना ने हाईलाइट किया था। न्यूड ग्लौसी लिप्स, लाइट फाउंडेशन के साथ लाइट ग्रीन आईलाइनर उन्होंने लगाया था, जो दूर से ही उनके लुक में स्टाइल बढा़ रहा था। वहीं बालों को पोनीटेल में स्टाइल किया था। ऐक्ससरीज में अदाकारा ने हूप ईयररिंग्स और गले में चेन पहनी थी। हसीना का यह लुक और उनके द्वारा दिए गए पोज फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।