साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की अब तक की सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म ह्यपुष्पा द राइजह्ण ने थिएटर्स में जो धमाल मचाया वो वाकई गजब था। लोग पुष्पा के ऐसे दीवाने हो गए कि इसके डायलॉग्स से लेकर गाने तक हिट होने लगे। सोशल मीडिया पर फैंस ने एक्टर को खूब प्यार दिया। इसी फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी थीं, जिनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे देश में हैं। रश्मिका के चाहनेवाले बहुत हैं। दोनों ने फिल्म में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों के दिलों में बहुत खास जगह बनाई है। अब, इस फिल्म का सीक्वल काफी चर्चे में है। जल्द ही इसका सीक्वल भी आने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच, अल्लू ने अपने ट्विटर पर अपना एक लुक शेयर किया है, जिसमें उनकी झलक देखकर फैंस उनकी नई फिल्म का अंदाजा लगा रहे हैं। अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर करते हुए इंटरनेट को हिला दिया और जल्द ही ट्विटर पर #ढ४२ँस्रंळँीफ४’ी ट्रेंड करने लगा। पुष्पा स्टार ने फोटो के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की, जिससे फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या यह पुष्पा: द रूल से उनका लुक है, जो उनकी नई ब्लॉकबस्टर का अगला पार्ट है। फोटो में अल्लू अर्जुन ब्लैक लेदर जैकेट में सिगार पकड़े नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने उनकी फोटो पर कॉमेंट करते हुए कहा कि वह उन्हें नए रूप में पहचान नहीं पाईं। उन्होंने लिखा, ‘माई गॉड! पुष्पा: द राइज’ दिसंबर 2021 में रिलीज हुई। फिल्म जल्द ही एक बड़ी सनसनी बन गई। सुकुमार की निर्देशित यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी तेलुगु ब्लॉकबस्टर में से एक बन गई और अल्लू अर्जुन को देशव्यापी फेम मिला। फोटो पर अल्लू के फैंस अलग-अलग कॉमेंट्स करते दिखे। किसी ने कहा, ‘इस बार ये तो डबल फायर है’। इसमें फहद फासिल, अनसूया भारद्वाज, धनंजय और जगदीश प्रताप बंडारी ने भी काम किया है। देवी श्री प्रसाद का एल्बम, फिल्म की सफलता का एक और बड़ा कारण था। ‘ऊ अंटावा’ और ‘श्रीवल्ली’ ट्रैक रील और मीम्स बनकर पॉप कल्चर का हिस्सा बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा सिंगल फिल्म होने वाली थी। हालांकि, मेकर्स ने इसे दो पार्ट्स में बांटने का फैसला किया। सेकेंड पार्ट फिलहाल अपने प्री-प्रोडक्शन फेज में है।