बुर्ज खलीफा से खतरनाक ढंग से बाइक चलाकर उतरे ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ‘माउंटेन ड्यू’ के ब्रांड एंबेसडर हैं और इस ब्रांड की टैग लाइन है ‘डर के आगे जीत है’। बॉलीवुड और इंडिया के सुपरहीरो कृष उर्फ ऋतिक रोशन अपने ग्रीक लुक , एक्शन और डॉसिंग स्टाइल के लिए काफी लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर ऋतिक ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग खुश होने के जगह पर उन्हें जमकर ट्रोल करृ रहे है । ऋतिक ने अपने ब्रांड ‘माउंटेन ड्यू’ के लेटेस्ट कैंपेन का वीडियो शेयर किया है जिसमे वो दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत बुर्ज खलीफा पर बेहद खतरनाक ढंग से बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग इंप्रेस होने के बजाय भड़क गए हैं। ट्रोल करने के साथ साथ माउंटेन ड्यू का यह एड लोग बार बार देख रहे है और जब से ऋतिक ने यह एड शेयर किया है , इंस्टा पर इसे अभी तक 4,286,659 व्यूज और 1,155, 386 लाइक्स भी मिल चुके है। जहाँ कुछ लोगो ने फनी कमैंट्स किये तो कुछ ने सीरियस सवाल भी उठाये है। किसी बे कहा कि कहा है कि ‘मतलब आप लोग कुछ भी चलाएंगे और दिखाएंगे’ , ‘डर के आगे जीत है कहकर’ आप क्या लोगों को कुछ चीजें करने के लिए उकसा नहीं रहे हैं लोग खुले दिल से एड की आलोचना कर रहे है मगर साथ ही साथ इसे देखना और लाइक करना भी नहीं भूल रहे है।