बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रौशन ने अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' के लिये मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। ऋतिक रौशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी अहम भूमिका होगी। ऋतिक रौशन ने 'फाइटर' पर काम शुरू कर दिया है। इस फिल्म में ऋतिक एक्शन मोड में नजर आएंगे। इसके लिए ऋतिक ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। किरदार में खुद को फिट साबित करने के लिए ऋतिक ने अपनी बॉडी पर वर्क करना शुरू कर दिया है। मसल्स को कम करने के अलावा ऋतिक को मार्शल आर्ट के कई फॉर्म्स की ट्रेनिंग भी लेनी है। बताया जा रहा है कि ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के हाई-आक्टेन एक्शन सीन्स के लिए हॉलीवुड स्टंटमैन उन्हें ट्रेंड करेंगे और इसके लिए दोनों की कड़ी ट्रेनिंग भी होगी। गौरतलब है कि फाइटर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी फिल्म है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।