इस साल 3 फिल्मों और सीरीज में नजर आई हुमा कुरैशी

साल 2021 में कोरोना महामारी के बीच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ने ओटीटी के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने की जिम्मेदारी उठाई थी। साल भर बड़े बॉलीवुड स्टार्स की सीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं जिन्होंने दर्शकों का खूब दिल जीता है। हुमा कुरैशी ने 21 मई को रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म आर्मी आॅफ द डेड से शुरूआत की थी। ओटीटी से पहले फिल्म को 14 मई को यूनाइटेड स्टेट के गिने चुने सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये फिल्म जॉम्बीज की कहानी है जिसमें हुमा ने गीता का रोल निभाया था। 28 मई 2021 में सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई सीरीज महारानी में हुमा कुरैशी को काफी पसंद किया गया था। ये एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है जिसमें रानी भारती की कहानी दिखाई गई थी। रानी की जिंदगी तब पूरी तरह बदल जाती है जब उनके पति और बिहार के सीएम भीमा उन्हें सरकार संभालने की जिम्मेदारी देते हैं। हुमा कुरैशी का इस साल तीसरा प्रोजेक्ट बेल बॉटम था। फिल्म को पहले 19 अगस्त को सिनेमाघरों में और फिर अमेजन प्राइम पर 16 सितम्बर को रिलीज हुई थी। फिल्म में हुमा कुरैशी ने अदीला रहमान की भूमिका में थीं जो रॉ एजेंट की मदद करती हैं।