मैं नहीं चाहता कि आलिया बेबी होने के बाद अपने सपनों का त्याग करे: रणबीर कपूर

रणबीर कपूर ने हाल ही में शमशेरा के प्रमोशन के दौरान बताया कि वो फादरहुड को जीने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर ने खुलासा किया कि जबसे वो आलिया से मिले हैं तब से सिर्फ बच्चों के बारे में ही बाते करते रहते थे। साथ ही एक्टर ने कहा कि वो नहीं चाहते कि बेबी होने के बाद आलिया अपने करियर और ड्रीम्स से सेक्रिफाइज करे। रणबीर कपूर ने कहा, आलिया फिल्म इंडस्ट्री के बिजी स्टार्स में से एक हैं और मैं नहीं चाहता कि वो बेबी की वजह से अपने सपनों का त्याग करें। इसलिए, हमें अपनी लाइफ को बैलेंस करना होगा, जहां हम दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एंजॉय कर सकें। अभी मैंने केवल इतना ही सोचा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं लाइफ को बैंलेस कर लुगां। रणबीर ने आगे कहा, आलिया और मैं बाते करते रहते हैं कि कैसे हम अपनी जिम्मेदारियों को बांटेंगे। कैसे हम अपने वक्त को मैनेज करेंगे। हम ऐसी जनरेशन में बड़े हुए हैं, जहां हमारे पिता काम में बिजी हुआ करते थे और ज्यादातर वक्त बाहर ही बिताते थे। इसलिए हम, हमारी मदर्स ने ही पाला है और हम उनके ही ज्यादा क्लोज हैं। मैं अपने बच्चे के साथ एक अलग डायनामिक चाहता हूं, मैं चाहता हूं कि वो मेरे भी क्लोज रहें। बता दें, आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी। आलिया ने हॉस्पिटल की फोटो शेयर कर लिखा, हमारा बेबी..जल्द आ रहा है। फोटो में वे अल्ट्रासाउंड करवा रही हैं, जिसमें पति रणबीर भी उनके साथ नजर आ रहे थे। चार साल बाद रणबीर ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। पहली बार रणबीर अपने जॉनर से हटकर फिल्में करने जा रहे हैं। ‘शमशेरा’ एक डकैत और एक क्रूर पुलिस वाले के बीच लड़ाई की कहानी है। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होगी। वहीं अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक मेगा-बजट फेंटसी एक्शन एडवेंचर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।