रियलिटी शो लॉकअप में हर वीकेंड कोई न कोई खुलासा होता है। हाल ही में लॉक अप की कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपना एक सीक्रेट बताया, जिसे सुनकर शो की होस्ट कंगना समेत सभी की आंखों में आंसू आ गए। अपकमिंग जजमेंट डे के एपिसोड में खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए मंदाना ने अपने सीक्रेट का खुलासा किया है। मंदाना ने उस वक्त के बारे में बात करते हुए जब वह अपने पति से अलग हो रही थी और उस वक्त कैसे उनका एक फिल्म मेकर के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप था। उन्होंने प्रोमो में खुलासा करते हुए बताया, जिस समय मैं सेपरेशन से गुजर रही थी, उस वक्त मेरा एक सीक्रेट रिलेशनशिप था। मेरा रिश्ता एक बहुत ही जाने-माने डायरेक्टर के साथ था जो महिलाओं के अधिकारों की बात किया करता है। वह कई लोगों के लिए एक आदर्श है। हम दोनों ने मिलकर एक प्रेग्नेंसी प्लान कीङ्घ और जब यह हुआ, तो वह…, ये सब सुनकर जितने भी कंटेस्टेंट और होस्ट कंगना रनोट की आंखों में आंसू थे। मंदाना भी खुद को रोक नहीं पाईं और रो पड़ी। 2018 के एक इंटरव्यू में मंदाना ने बताया था, "आपको ऐसा लगता है कि सब कुछ बस खत्म हो गया है, और आप इस बारे में सोचते हैं कि आप फिर से कैसे शुरू करेंगे, कैसे फिर से सपने देखेंगे। घर से बाहर निकलने का मन नहीं कर रहा था। मैं भाग्यशाली था कि उस समय मेरे आस-पास अमेजिंग फ्रेंड्स थे जिन्होंने मेरा सपोर्ट किया। मंदाना की शादी एक बिजनेसमैन गौरव गुप्ता से 2017 में हुई थी और शादी के पांच महीने बाद ही दोनों अलग हो गए। एक्ट्रेस ने गौरव और उसकी फैमिली के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था। उन्होंने एक महीने बाद ही अपनी शिकायत वापस ले ली थी।