बॉलीवुड में कई बड़े इवेंट देखने मिले हैं, जहां एक्ट्रेस ग्लैमरस लुक में शामिल हुई थीं। इनमें से कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिनके लुक को काफी पसंद किया गया है। गहराइयां एक्ट्रेस अनन्या पांडे पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में वयस्त चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इवेंट के लिए आॅफ शोल्डर क्रोसेट टॉप को मिनी स्कर्ट के साथ पेयर किया था। मेस्सी हेयरडू के साथ अनन्या ने व्हाइट और ट्रांसपैरेंट हील्स से इस लुक को परफेक्ट बनाया है। गोल्डन ईयररिंग और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। आलिया भट्ट अपनी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को जोरो-शोरों से प्रमोट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने शनिवार को अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वो क्षितिज जलोरी की डिजाइनर साड़ी पहने नजर आ रही हैं। काली बॉर्डर वाली सफेद सिल्क कॉटन साड़ी पहनी थी। ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज, बंधे बाल, आॅक्सीडाइज्ड ईयररिंग और काली बिंदी में एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक काफी पसंद किया गया है। धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में हाउस आॅफ सीबी लुआन के कलेक्शन की मिडी ड्रेस पहनी थी। ब्लैक लेदर ड्रेस को माधुरी ने ब्लैक पॉइंटेड हील्स और गोल्डन स्टेटमेंट ईयररिंग के साथ पेयर किया था। एक्ट्रेस को अमी पटेल ने स्टाइल किया था। कृति की व्हाइट आॅफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस काफी पसंद की गई थी। ये ड्रेस शॉपो कलेक्शन की थी। इसे एक्ट्रेस ने डायमंड चोकर नेसपीस और ईयररिंग के साथ पेयर किया था। सीधे सेंटर पार्टीशियन हेयरस्टाइल के साथ लुक को कंट्रास्ट बनाते हुए कृति ने रेड हील्स पहनी थीं। एक्ट्रेस मौनी रॉय हाल ही में शादी के बाद पति के साथ वेकेशन पर गई हुई थीं। मौनी ने अपनी कुछ सनसेट एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो गुलाबी प्रिंटेड स्ट्रिप्ड मिडी में नजर आ रही हैं। मिनिमल मेकअप और खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही थीं।