94वें अकैडमी अवॉर्ड्स (Oscars 2022) में इस साल फिल्म Dune ने कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस फिल्म को इन अवॉर्ड्स में एक अवॉर्ड बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स का भी मिला। कम ही लोगों को पता है कि इस फिल्म के वीएफएक्स के पीछे एक इंडिया के व्यक्ति का हाथ है। फिल्म में वीएफएक्स लंदन की विजुअल इफेक्ट और ऐनिमेशन कंपनी DNEG ने दिया है जिसके CEO नमित मल्होत्रा हैं जो भारतीय मूल के हैं। नमित का बॉलिवुड से भी नाता है। वह मशहूर बॉलिवुड प्रड्यूसर नरेश मल्होत्रा के बेटे और सिनेमटॉग्रफर एमएन मल्होत्रा के पोते हैं।
डायरेक्टर डेनिस वल्नोव की साइंस-फिक्शन फिल्म ड्यून में टिमोथी चैलेमे, जेंडाया मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसे खूब पसंद किया गया है। फिल्म को बेस्ट विजुअल इफेक्ट का भी अवॉर्ड मिला है और इसके पीछे नमित मल्होत्रा की कंपनी का ही हाथ है। नमित की कंपनी ने डैनियल क्रेग की मुख्य भूमिका वाली जेम्स बॉन्ड फिल्म 'नो टाइम टू डाय' का वीएफएक्स भी किया था जो इसी कैटिगरी के लिए इस साल ऑस्कर में नॉमिनेट हुई थी। यह कंपनी अभी तक 6 बार ऑस्कर अवॉर्ड्स जीत चुकी है। ये अवॉर्ड्स इसे फिल्म इंसेप्शन, इंटर्सटेलर, एक्स मैशिना, ब्लेड रनर, फर्स्ट मैन और टेनेट के लिए मिले हैं।
भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट कर कंपनी और नमित मल्होत्रा को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सीईओ नमित मल्होत्रा की कंपनी DNEG वीएफएक्स और ऐनिमेशन स्टूडियो को बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटिगरी में ड्यून को ऑस्कर मिलने पर बधाई। भारत तेजी से ऐनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंक और कॉमिक्स के सेक्टर में लीडरशिप की तरफ बढ़ रहा है। हम बढ़ती मांग के बीच दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं।'
एक मीडिया हाउस को दिए पुराने इंटरव्यू में नमित ने अपनी कंपनी के नॉमिनेशन पर बात भी की थी। उन्होंने कहा, 'यह बेहद खास अहसास है। यह पहली जेम्स बॉन्ड फिल्म थी जिसे इस कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। दूसरी तरफ ड्यून अपने विजुअल इफेक्ट्स के लिए एक नया बेंचमार्क है।' नमित की कंपनी ने द डार्क नाइट राइज, शेरलॉक होम्स, डनकिर्क, ऑल्टर्ड कार्बन, चेरनोबिल, लास्ट नाइट इन सोहो, फाउंडेशन जैसी बहुत सी हॉलिवुड फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स पर काम किया है।