इजराइली ऐक्‍टर त्‍साही हलेवी का हिंदी गाना सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

पॉप्‍युलर इजराइली वेब सीरीज 'फौदा' फेम ऐक्‍टर त्‍साही हलेवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इजराइल के 74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐक्‍टर ने हिंदी में गाना गाकर हर किसी का दिल जीत लिया है। मामला दिल्‍ली का है, जहां ऐक्‍टर त्‍साही हलेवी ने अमिताभ बच्‍चन की फिल्‍म 'याराना' का गाना 'यारा तेरी यारी को, मैंने तो खुदा माना'  गाया। इसके साथ ही उन्‍होंने 'तमाली माक' सॉन्‍ग की भी कुछ लाइनें गुनगुनाईं। उनका वीडियो खूब देखा और सराहा जा रहा है।

गुरुवार, 5 मई को दिल्‍ली के इजराइल दूतावास में 74वें स्‍वंतत्रा दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान ‘फौदा’ फेम त्‍साही हलेवी ने गिटार के साथ स्‍टेज पर हिंदी फिल्‍म का गाना गाया। यह मौका इजराइल के स्‍वतंत्रता दिवस के साथ ही भारत और इजराइल के बीच 30 साल के राजनयिक दोस्‍ती के जश्न का भी था।

त्‍साही पहली बार भारत आए हैं। वेब सीरीज 'फौदा' की पॉप्‍युलैरिटी हिंदुस्‍तान में भी खूब है। इस सीरीज के अब तक चार सीजन आ चुके हैं। बुधवार को वह इस समारोह से पहले मीडिया से भी रूबरू हुए थे। इस दौरान उन्‍होंने भारतीय सिनेमा और टीवी इंडस्‍ट्री को लेकर भी खूब बातें कीं। त्‍साही ने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत में फौदा हिट है। हमें सोशल मीडिया पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।'

'तमाली माक' ने दी बतौर सिंगर पॉप्‍युलैरिटी
वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि त्‍साही हलेवी एक बेहतरीन ऐक्‍टर होने के साथ ही अपने गाने 'तमाली माक' के लिए भी पूरी दुनिया में खूब पॉप्‍युलर हैं। बुधवार शाम के समारोह में भी उन्‍होंने भारत और इजराइल के रिश्‍तों और को-प्रोडक्‍शन में दोनों देशों की भागीदारी की खूब तारीफ की।

इजराइली अंडरकवर एजेंट्स की कहानी है 'फौदा'
यदि आपने 'फौदा' वेब सीरीज नहीं देखी है तो बता दें कि यह इजराइली सेना के अंडरकवर कमांडो यूनिट की कहानी है। सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे फिलिस्‍तीनी कम्‍यूनिटी के बीच रहकर अंडरकवर एजेंट्स खूफिया जानकारी जुटाते हैं। सीरीज में त्‍साही हलेवी के अलावा लिओर राज, डेरोन बेन डेविड, हिशम सुलीमान, याकोव जादा डेनियल मुख्‍य भूमिकाओं में हैं।