मुंबई। बिग बॉस का सीजन 15 अब तक का सबसे कम देखा जाने वाला सीजन बन चुका है। मेकर्स ने शो को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री से लेकर पुरानी कंटेस्टेंट तक को घर में बुलाया, लेकिन बावजूद इसके दर्शक इसमें ज्यादा इंटरेस्ट नहीं ले रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सलमान खान के शो पर उंगली उठाते हुए इसे बोरिंग करार दिया है। काम्या पंजाबी के मुताबिक, घर में जो नए कंटेस्टेंट आए हैं, वो टास्क ठीक से परफॉर्म नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते ये बोरिंग हो चुका है।
काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा- घर में आए ये नए कंटेस्टेंट कर क्या रहे हैं और क्यों? ये फेक हाउस और फेक शूट क्यों? क्यों बोर कर रहे हो भाई। काम्या पंजाबी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ये लोग कोई टास्क करने लायक नहीं हैं। बता दें कि मेकर्स ने अभिजीत बिचुकले, राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री दिलाई। कई दर्शकों का मानना है कि इनकी वजह से शो और ज्यादा बोरिंग हो गया है क्योंकि ये बिना बात के लड़ने की कोशिश करते हैं।
बिग बॉस 15 के घर में चल रही अब तक गहमागहमी को देखते हुए कहा जा रहा है कि इस बार जो कंटेस्टेंट टॉप 3 में पहुंचने वाले हैं, वो करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल है। बिग बॉस के घर की पल-पल की जानकारी देने वाले सोशल मीडिया हैंडल के मुताबिक असली मुकाबला इन्हीं तीन कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाला है। इन तीनों के गेम की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश इस गेम शो की काफी मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही है जबकि करण कुंद्रा दूसरे नंबर पर देखे जा रहे हैं।
मेकर्स ने अब तक इस शो की टीआरपी बढ़ाने के लिए खूब तिकड़म लगाई लेकिन बावजूद इसके शो टीआरपी लाने में कामयाब नहीं हो पाया। मेकर्स ने शो में तड़का लगाने के लिए नई वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही पुराने कंटेस्टेंट को भी शो में लेकर आए लेकिन फिर भी उनका कोई पैंतरा सक्सेसफुल नहीं रहा। ऐसे में मेकर्स अब इस सीजन को जनवरी में ही खत्म करना चाहते हैं और सलमान खान जल्द ही इसके ग्रैंड फिनाले का ऐलान करने वाले हैं। करीबी सूत्रों की मानें तो मेकर्स बिग बॉस के सीजन 15 को अगले महीने खत्म करना चाहते हैं और कहा जा रहा है कि इसके ग्रैंड फिनाले की तारीख 16 जनवरी से 22 जनवरी के बीच हो सकती है।