बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को डेंगू हो गया है। उन्हें तेज बुखार है और उनका व्हाइट ब्लड सेल काउंट भी काफी कम हो गया है। इसके बावजूद एक्ट्रेस ने काम करना नहीं छोड़ा। वो अपकमिंग मूवी ‘इमरजेंसी’ के सेट पर पहुंच गईं। उनके इस जुनून की फैंस तारीफ कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेहत को लेकर चिंतिंत भी हो रहे हैं। कंगना की इन फोटोज को उनके प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका’ के सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया गया है। ये फिल्म कंगना बना रही हैं, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। मणिकर्णिका फिल्म्स ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर कंगना रनौत की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो फिल्म ‘इमरजेंसी’ से जुड़े काम का जायजा लेती दिखाई दे रही हैं। इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है कि जब आप डेंगू से पीड़ित हों, आपका व्हाइट ब्लड सेल काउंट अलार्म दे रहा हो, तेज बुखार हो फिर भी आप काम करने आ जाओ, ये पैशन नहीं, पागलपन है। हमारी चीफ कंगना रनौत वाकई में इंस्पिरेशन हैं। इस पोस्ट के साथ उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की गई है।