टीवी जगत में अगर कोई चर्चित जोड़ी है, तो वो है तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा . दोनों के बारे में फैंस जानने के लिए उत्सुक रहते हैं, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें ये कपल शादी की जोड़े में नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इनकी शादी के कयास लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश शादी के जोड़े मे नजर आ रही हैं, उनका ब्राइडल मेकअप हो रखा है और पीच कलर की ओढ़नी ओढ़ी हुई है. वहीं वहीं करण कुंद्रा की बात करें तो वो भी पीच कलर की ही शेरवानी में नजर आ रहे हैं, साथ ही उन्होंने हरे रंग का साफा बांधा हुआ है, दोनों इस वीडियो में काफी अच्छे लग रहे हैं.
लोगों की पसंदीदा जोड़ी
आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में एक-दूसरे के करीब आए थे. इस शो में पहले तो करण ने अपने प्यार का इजहार किया था लेकिन बाद में तेजस्वी ने भी करण के लिए उनके दिल में प्यार की बात कबूली थी. कुछ लोगों को यह भी लगा कि यह सब बिग बॉस में अटेंशन पाने के लिए किया जा रहा है लेकिन ऐसा नहीं था. बिग बॉस खत्म हुए काफी वक्त हो गया लेकिन इनका रिश्ता समय के साथ और भी मजबूत हुआ है,
तेजस्वी और करण का वर्कफ्रंट
तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) का खिताब अपने नाम किया था और इस रिएलिटी शो को जीतने के बाद ही उन्हें 'नागिन 6' भी ऑफर हो गया था. तेजस्वी का शो 'नागिन 6' (Naagin 6) इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है. लोगों को शो में प्रथा का किरदार काफी पसंद आ रहा है. वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के पास इस वक्त कोई खास प्रोजेक्ट नहीं है. हाल ही में वो कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' (Lock Upp) में जेलर बनकर आए थे.