कटरीना कैफ ने मालदीव बीच से शेयर की अपनी फोटोज

एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने हाल ही में मालदीव बीच से अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, माय हैप्पी प्लेस। कटरीना कैफ इस वक्त मालदीव में हैं। जबकि, उनके पति विक्की कौशल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म के इंदौर शूटिंग शेड्यूल को खत्म कर मुंबई लौटे हैं। इस पर फैंस कह रहे हैं कि बिना विक्की के कटरीना मालदीव क्यों गई हैं? कटरीना शादी के बाद विक्की के साथ हनीमून पर मालदीव ही गई थीं। कुछ यूजर्स बोल रहे हैं कि यह फोटोज दोनों के हनीमून की ही हैं। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कटरीना एक टीवी ऐड के शूट के लिए मालदीव गई हैं। वे यहां एक बेवरेज ब्रांड की शूटिंग करेंगी। इस ब्रांड के साथ कटरीना लंबे समय से जुड़ी रही हैं। सोर्स ने बताया कि कटरीना यहां कुछ दिन रहेंगी और फिर इंडिया लौट जाएंगी।