बॉक्‍स ऑफिस पर पहले ही दिन ‘केजीएफ 2’ ने रचा इतिहासा

'केजीएफ: चैप्‍टर 2' ने पहले ही दिन बॉक्‍स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्‍म की एडवांस बुकिंग का क्रेज देखकर जो अनुमान लगाया जा रहा था, वह सच साबित हुआ। प्रशांत नील  के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर कमाई के पुराने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 'वॉर', 'ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान' और 'बाहुबली 2' को पछाड़ते हुए यश की यह फिल्‍म अब पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। इस फिल्‍म ने पहले दिन जहां देशभर में 134.5 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है, वहीं सिर्फ हिंदी वर्जन में इस फिल्‍म ने रेकॉर्ड 63.66 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की है। हिंदी में अब तक पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई का रेकॉर्ड रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 'वॉर' के नाम था। इस फिल्‍म ने पहले दिन 53.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। जबकि KGF: Chapter 2 ने पहले दिन हिंदी वर्जन से 53.95 करोड़ रुपये कमाकर सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। केजीएफ-2 ने पहले दिन देशभर में करीब 112 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

यश स्‍टारर 'केजीएफ 2' अब भारतीय इतिहास में पहले दिन सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। यह कारनामा करने वाली यह पहली कन्‍नड़ फिल्‍म भी है। साल 2018 में KGF: Chapter 1 की रिलीज के बाद से ही दर्शकों को Chapter 2 का इंतजार था। गुरुवार को रिलीज इस फिल्‍म को दर्शकों से खूब प्‍यार मिल रहा है। सिर्फ एडवांस बुकिंग से 35 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्‍म के रिलीज होते ही अब सोशल मीडिया पर KGF: Chapter 3 ट्रेंड होने लगा है। ऐसे में अनुमान यही है कि यह फिल्‍म कमाई की सुनामी लेकर आई है। वर्ड ऑफ माउथ से फिल्‍म की कमाई में तगड़ी बढ़ोतरी होने वाली है। गुरुवार की तरह अब शुक्रवार को भी सिनेमाघरो में 80-100 फीसदी सीटें भरी हुई मिल रही हैं। शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी भी है, ऐसे में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बंपर कमाई की उम्‍मीद है।

हिंदी में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्‍में
1. केजीएफ: चैपटर 2 – 53.95 करोड़ रुपये
2. वॉर – 53.35 करोड़ रुपये
3. ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान – 52.25 करोड़ रुपये
4. संजू – 46.71 करोड़ रुपये
5. बाहुबली 2 – 46.50 करोड़ रुपये

सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से
'केजीएफ 2' के साथ खास बात यह है कि फिल्‍म ने दक्ष‍िण भारत के साथ ही उत्तर भारत में भी तगड़ी कमाई की है। ऐसे में यह फिल्‍म RRR और 'बाहुबली 2' की सफलता को पीछे छोड़ने का दम रखती है। गुरुवार को पहले दिन इस फिल्‍म ने कर्नाटक में 20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि निजाम और आंध्र के इलाके से 25 करोड़ रुपये कमाए हैं। तमिलनाडु में फिल्‍म ने पहले दिन 8 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। जबकि केरल में 6 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। फिल्‍म की सबसे अध‍िक कमाई हिंदी वर्जन से हुई है। इस फिल्‍म ने हिंदी वर्जन से 53.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और 63.66 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। इस तरह कुल 112.95 करोड़ का नेट कलेक्‍शन दर्ज किया गया है।

ओपनिंग डे पर KGF 2 ने कहां कितना नेट कलेक्‍शन किया
हिंदी वर्जन – 53.95 करोड़ रुपये
कर्नाटक – 20 करोड़ रुपये
निजाम/आंध्र – 25 करोड़ रुपये
तमिलनाडु – 8 करोड़ रुपये
केरल – 6 करोड़ रुपये

कर्नाटक और केरल में भी बनाया रेकॉर्ड
KGF2 ने न सिर्फ हिंदी में बल्‍क‍ि कर्नाटक में भी अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाई है। केरल में भी यह अब तक किसी भी फिल्‍म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग है। होम्बले फिल्म्स और पैन-इंडिया प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस फिल्‍म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स ने नॉर्थ इंडिया में प्रजेंट किया है।

क्‍या है फिल्‍म की कहानी
फिल्‍म में यश जहां लीड रोल में हैं, वहीं उनके साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि के साथ प्रकाश राज भी हैं। फिल्‍म की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां KGF: Chapter 1 की खत्‍म हुई थी। कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स में गरूड़ा को मारकर अब रॉकी वहां का बॉस बन गया है। इस कारण पूरे गोल्‍ड स्‍मगलिंग की दुनिया में खलबली मच जाती है। यश के दुश्‍मनों की भीड़ अधीरा पर भरोसा जताती है। अधीरा कोलार गोल्‍ड फील्‍ड्स के पूर्व मालिक सूर्यवर्धन का भाई है, जो पहले

Exit mobile version