मुंबई। साउथ फिल्मों की सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में तहलका मचाने रिलीज हो रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील है। इसी बीच फिल्म का एक नया गाना रिलीज किया गया है, जो सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहा है। गाने के बोल को डिफरेंट स्टाइल में पेश किया गया है। फिल्म रॉकी का रोल प्ले कर रहे यश अपना जबरदस्त स्वैग दिखा रहे है और बैकग्राउंड में गाना तूफान बज रहा है। गाने के बीट्स काफी शानदार है और यश को भी खास अंदाज में दिखाया गया है। गाने में यश को कभी आग की लपटों के बीच काम करते तो कभी ऊंचे पहाड़ पर खड़े दिखाया गया है। गाने में कुछ सीन केजीएफ चैप्टर 1 के भी नजर आ रहे हैं।
कई भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
अपनी फिल्म के पहले गाने को यश ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा- आ गया तूफान। #KGFChapter2 #KGF2OnApr14. आपको बता दें कि ये फिल्म हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में एक साथ रिलीज की जाएगी। फिल्म में यश के साथ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) लीड रोल में नजर आएंगे। इनके साथ फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज भी खास रोल में नजर आएंगे। संजय फिल्म में अधीरा नाम के विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, रवीना प्रधानमंत्री का निभा रही हैं। फिल्म की कहानी में रवीना की वजह से ट्वीस्ट देखने को मिलेगा। वैसे, फिल्म से पहले केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी धमाकेदार तरीके से की जा रही है। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च को रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म केजीएफ 2 इसके पहले पार्ट का सीक्वल है। पहले पार्ट की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से दूसरे पार्ट की कहानी शुरू की जाएगी। दूसरे भाग में भी रॉकी गरीबों की मदद करते नजर आएगा। इस फिल्म में भी जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेगा। खबरें तो ये भी है कि फिल्म के साउथ भाषाओं के सेटेलाइट राइट्स जी ग्रुप द्वारा खरीदे जा चुके हैं। हालांकि, ये सौदा कितने में हुआ इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।