कॉफी विद करण 7: रश्मिका के साथ अफेयर पर पहली बार बोले विजय , कहा- वो डार्लिंग हैं

फिल्ममेकर करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण 7 इन दिनों खूब चर्चा में है। चैट शो के इस हफ्ते विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे गेस्ट बनकर पहुंचे। दोनों ने शो में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में करण ने जब उनसे पूछा कि रश्मिका मंदाना उनकी गर्लफ्रेंड हैं या नहीं तो इस पर विजय ने काफी दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया। विजय ने रश्मिका को 'डार्लिंग' कह कर बुलाया और ये भी कहा है कि वो और रश्मिका बहुत ही अच्छे दोस्त हैं। आगे बताया कि उन्होंने अपने कॅरियर की शुरूआत में रश्मिका के साथ दो फिल्में की हैं, ऐसे में दोनों काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस पर अनन्या ने इशारों में ही सही, लेकिन रश्मिका के साथ विजय के रिलेशनशिप का हिंट दे दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।