नई दिल्ली
कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) फेम नैना सिंह (Naina Singh) के लिए साल 2022 बुरी खबर लेकर आया है। एक्ट्रेस की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। नैना सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ की कई तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों के साथ ही उन्होंने एक लम्बा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा। इस पोस्ट में नैना सिंह ने लिखा है कि वो इस वक्त बुरी तरह से टूट चुकी हैं। नैना सिंह की इस पोस्ट को देखने के बाद सेलेब्स और फैन्स उन्हें हिम्मत से काम लेने के लिए कह रहे हैं।
नैना सिंह ने लिख दिया दिल का हाल
मां…प्लीज वापस आ जाइए…मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा है..दिल रो रहा है और आंखें थक चुकी हैं। इस वक्त मैं जो महसूस कर रही हूं उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। मुझे थोड़ी देर के लिए इस बात की राहत है कि आप अब सही जगह पर है लेकिन आपके बिना मैं क्या करूंगी? आपकी छोटी बच्ची आपको बहुत मिस कर रही है। बच्चे को उसकी मां से ज्यादा कोई और प्यार कर ही नहीं सकता है। मैं आपका प्यार और आपका डांटना सब कुछ मिस करूंगी। हम जो कुछ भी साथ करते थे वह सब कुछ मिस करूंगी और सबसे ज्यादा मिस करूंगी घर आकर आपसे मिलना। जब मैं देर रात तक घर नहीं आऊंगी तो फोन करके कौन मुझे डांटेगा? जब मुझे कोई सलाह लेनी होगी तो किसके पास जाऊंगी? नैना सिंह ने आगे लिखा है कि वह अपनी मां को एक दिन जरूर गर्व महसूस करवाएंगी। नैना की इस पोस्ट पर रुबीना दिलैक से लेकर किश्वर मर्चेंट समेत तमाम सितारों ने अपना रिएक्शन दिया है।