Lock Upp Season 2: कंगना रनोट की जेल में इन सेलिब्रिटीज का कैद होना हुआ पक्का..

 कंगना रनोट के शो लॉक अप के सीजन 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। बिग बॉस सीजन 16 के बाद फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि इस सीजन में क्या कुछ खास होने वाला है।पहले सफल सीजन के बाद अब मेकर्स ने भी अपनी कमर कस ली है और वह दूसरे सीजन के लिए एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट को अपने शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। अब तक कंगना रनोट के इस विवादित शो के लिए कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं। जिनमें से छह सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट का शो में आना लगभग तय हो चुका है।कंगना रनोट का शो लॉक अप अन्य विवादित शो से कितना अलग है, ये तो हम ओटीटी पर पहले सीजन में बखूबी देख चुके हैं। अब दूसरा सीजन दर्शकों के लिए और भी धमाकेदार हो, इसमें मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

एक से बढ़कर एक फेमस और विवादित सितारों को एकता कपूर अपने रियलिटी शो के लिए अप्रोच कर रही हैं।अब बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छह कन्फर्म कंटेस्टेंट्स के नाम शेयर किये हैं। ' लॉक अप 2 ' शो के लिए जिन छह सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट के नाम कन्फर्म हुए हैं, उनमें ये हैं मोहब्बतें फेम अली गोनी, पारस छाबड़ा, राखी सावंत, एमीवे बंटाई, दिव्या अग्रवाल और उमर रियाज का नाम शामिल है। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अब तक इस पर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।कंगना रनोट के 'लॉक अप' का सेट बनना शुरू हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये किस चैनल पर ऑन एयर होगा, इसके लिए मेकर्स और चैनल के बीच बातचीत भी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये शो मार्च एंड में ऑन एयर हो सकता है।