फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती ने हाल ही में ट्वीट कर इंडिगो एयरलाइंस के साथ अपना खराब अनुभव साझा किया है। दरअसल, राणा दग्गुबाती ने फ्लाइट से अपना सामान गुम हो जाने की बात कही है। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इंडिगो की क्लास लगाई है।
राणा दग्गुबती ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का अब तक का सबसे खराब एयरलाइन अनुभव एट-इंडिगो 6 ई! फ्लाइट के समय के साथ क्लूलेस.. गुमशुदा सामान का पता नहीं चला। स्टाफ को कोई जानकारी नहीं है? क्या यह और भी खराब हो सकता है!'
एक्टर के इस ट्वीट के बाद डॉमेस्टिक एयरलाइन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए खेद जताया है। एयलाइन ने कमेंट कर एक्टर को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। इंडिगो ने एक्टर के ट्वीट के जवाब में कहा, 'इस बीच हुई असुविधा के लिए हम माफी चाहते हैं, कृपया आश्वस्त रहें, हमारी टीम आपके सामान को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए काम कर रही है।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक राणा दग्गुबाती को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इस कड़वे अनुभव से गुजरना पड़ा। वह परिवार के सदस्यों के साथ बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे थे। दग्गुबाती और अन्य लोगों के चेक-इन करने के बाद, उन्हें सूचित किया गया कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई और उन्हें दूसरे विमान में सवार होने के लिए कहा गया। उन्हें यह भी बताया गया कि उनका सामान उसी विमान से भेजा जाएगा। हालांकि, बेंगलुरु हवाईअड्डे पर उतरने के बाद अभिनेता अपने सामान का पता नहीं लगा सके और जब उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ जांच की, तो उन्हें कुछ पता नहीं चला। इसके बाद राणा दग्गुबाती ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके इंडिगो पर अपना गुस्सा जाहिर किया।