बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार मलाइका अरोड़ा आए दिन अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन सबके अलावा मलाइका इस समय अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। मलाइका अरोड़ा ने अपने आगामी रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का एक नया प्रोमो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी किया है। सामने आए टीजर में मलाइका के साथ ही उनकी बीएफएफ करीना कपूर खान और फिल्म निर्माता फराह खान भी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में मलाइका को अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के बारे में बात करते हुए देखा जा सकता है। अरबाज और अपने तलाक के साथ अपने जीवन से जुड़े फैसलों को याद कर मलाइका की आंखों में आंसू भी आ गए थे। मलाइका वीडियो में भावुक दिखाई दीं।
फराह के साथ बातचीत करते हुए, मलाइका ने कहा, 'मैंने अपने जीवन में जो भी निर्णय लिया है, वह पूरी तरह से जरूरी था। मैं खुश हूं।' इतना कहने के बाद मलाइका रोने लगीं, जिसके बाद फराह ने उसे सांत्वना देते हुए कहा, 'अरे, तुम रोते हुए भी खूबसूरत लगती हो।' इसके साथ ही क्लिप में मलाइका ट्रोल्स को आगे बढ़ने की सलाह भी देती दिखाई दीं। वह कहती हैं कि 'मैं आगे बढ़ चुकी हूं, मेरा एक्स आगे बढ़ चुका है, अब आप सभी कब आगे बढ़ना पसंद करेंगे?' इतना ही नहीं वीडियो में करीना कपूर मलाइका की तारीफ करते हुए कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मलाइका मजाकिया, हॉट, सुंदर है और वह रॉक सॉलिड है।'
इस वीडियो को साझा करते हुए मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'समय आ गया है आप सभी को अंदर लाने का। देखते हैं क्या मैं अपने आप को गार्ड करूंगी? मूविंग इन विद मलाइका शुरू हो रहा है 5 दिसंबर से।'