वरुण धवन-कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ देखने पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे…

बॉलीवुड एक्टर वरुण, कृति सेनन, अभिषेक मुखर्जी की फिल्म 'भेड़िया' आज (25 नवंबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक कॉमेडी फिल्म है,  रिलीज के एक दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, जहीर खान, जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। वहीं कृति सेनन अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आईं।

वरुण धवन, कृति सेनन, अभिषेक मुखर्जी आदि की फिल्म भेड़िया भी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण धवन को भेड़िया काट लेता है तो वह भेड़िया की तरह हरकतें करने लगते हैं। इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये है, ऐसे में पहले दिन फिल्म के सात से आठ करोड़ रुपये तक कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन इस फिल्म ने कुल 1.07 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।