मार्वल ने ‘ब्लैक पैंथर 2’ यानी ‘ब्लैक पैंथर वाकांडा फोरएवर’ का टीजर किया रिलीज

 

ब्लैक पैंथर, मार्वल के सबसे पॉपुलर सुपरहीरोज में से एक रहा है। भारत में भी ब्लैक पैंथर के लिए एक अलग तरह का क्रेज देखने को मिला। बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच मार्वल के हर किरदार और सीरीज की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ब्लैक पैंथर अब एक बार फिर फैंस के बीच आ रहा है। मेकर्स ने अगली फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फोरएवर' (Black Panther: Wakanda Forever) का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर रोंगटे खड़े कर देने वाला है। साथ ही यह भावुक भी कर देगा। इसकी वजह है एक्टर चैडविक बोसमैन, जो शुरुआत से ब्लैक पैंथर का किरदार निभा रहे थे।

Chadwick Boseman का कोलोन के कैंसर के कारण 2020 में निधन हो गया था। वह 43 साल के थे। चैडविक बोसमैन के निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा था। एक तरफ चैडविक बोसमैन के जाने का दुख था तो वहीं दूसरी ओर मन में यह सवाल भी था कि अब ब्लैक पैंथर का क्या होगा? क्या चैडविक बोसमैन की जगह कोई दूसरा एक्टर 'ब्लैक पैंथर' बनेगा?

लेकिन चैडविक बोसमैन की मौत के 2 साल बाद डायरेक्टर रायन कूगलर (Ryan Coogler) ने 'ब्लैक पैंथर' चौथे फेज़ का टीजर रिलीज कर दिया है। फिल्म सिनेमाघर में 11 नवंबर को 6 भाषाओं में रिलीज होगी। टीजर देखते हुए ब्लैक पैंथर का किरदार निभाने वाले एक्टर चैडविक बोसमैन की कमी खलती है। इसमें दिखाया भी गया है कि T'Challa (ब्लैक पैंथर) के जाने से उनके साथ गहरे शोक में हैं और रो रहे हैं। टीजर में चैडविक बोसमैन को ट्रिब्यूट भी दिया गया है। इस बार 'ब्लैक पैंथर 2' में पुराने किरदारों के अलावा कुछ नए कैरेक्टर्स भी एंट्री हुई है। टीजर के आखिर में एक नए 'ब्लैक पैंथर' की एंट्री की झलक भी दिखाई गई है। अब देखना यह होगा कि चैडविक बोसमैन के बाद 'ब्लैक पैंथर' के टाइटल किसे मिलेगा।