13 वर्षों में इस शो ने डांस को लेकर इंडिया की सच्ची लगन दिखाई। अपने दर्शकों को कुछ आकर्षक टीजर्स के जरिए इस साल के जबर्दस्त टैलेंट की झलक दिखाने के बाद जी ने हाल ही में देश के सबसे यंग डांसिंग टैलेंट की खोज के लिए अपना टॉप-रेटेड रियलिटी शो डीआईडी लिटिल मास्टर्स सीजन 5 शुरू किया है। डीआईडी लिटिल मास्टर्स के जज मौनी रॉय, रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे ने मेहनती बीएमसी कर्मचारियों के साथ झिंगाट गाने पर डांस करके उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।