कट स्लीव्स का कुर्ता और मांग में सिंदूर लगाकर काम पर लौटीं मौनी रॉय

टीवी की खूबसूरत अदाकारा मौनी रॉय ने बीती 27 दिसंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ गोवा के फाइव स्टार Hilton रिजॉर्ट में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की थी। हालांकि, शादी के एक हफ्ते बाद ही वह काम अपने काम पर वापिस लौट आईं। दरअसल, मौनी को हाल ही मुंबई में स्पॉट किया गया। इस दौरान उन्होंने एलिगेंट फिटिंग वाला पहनावा पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी। 
शादी के बाद पहली बार लोगों के बीच अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचीं मौनी ने इस दौरान फ्लोरल प्रिंट का शरारा सेट पहना था, जोकि उनकी स्लिम-ट्रिम बॉडी को वॉल्यूम देने में मदद कर रहा था। ब्राइट-वाइब्रेंट कलर वाले इस शरारा सेट को नई दुल्हन मौनी रॉय ने जयपुर बेस्ड फेमस फैशन लेबल Pomcha से पिक किया था, जिसका बेस कलर ब्लैक रखा था। ऑउटफिट में गुलाबी-हरे रंग से फूल-पत्ती बनी थीं, जो दूर से ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं।

इस ब्यूटीफुल पीस के साथ मौनी ने गुलाबी रंग का दुपट्टा वेअर किया था, जिसके साथ अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए उन्होंने काले रंग का चश्मा लगा रखा था। सामने आईं इन तस्वीरों को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि शादी के बाद उनका लुक कितना निखर गया है।

मौनी ने इस दौरान अपनी मांग में सिंदूर लगा रखा था, जिसके साथ उन्होंने छोटी सी लाल बिंदी भी लगाई थी। वहीं उनके दोनों हाथों में शाखा-पोला देखा जा सकता है, जिसके साथ पैरों में उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाली जूतियां पहनी थी।