टीवी की दुनिया में कईं बेहतरीन रोल कर अब बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली मौनी रॉय अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें साझा करती रहती हैं। लेकिन आज मौनी ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की बीटीएस फोटोज साझा की हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय पहाड़ों पर खड़ी नजर आ रही हैं। मौनी ने वही ड्रेस पहन रखी है, जो उन्होंने ब्रह्मास्त्र फिल्म में पहनी हुई थी।
जहां दो तस्वीरों में मौनी अपने किरदार के हिसाब से पोज दे रही हैं, वहीं तीसरी में वह अयान के साथ शॉल ओढ़े दिखाई दे रही हैं। तस्वीर देख ऐसा लग रहा है कि अयान मुखर्जी मौनी को शॉट समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मौनी की और अयान के कपड़े और तस्वीरों की शूटिंग लोकेशन देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक हिल स्टेशन की तस्वीरें हैं। मौनी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मनाली, सिरसा 2019' यानी यह तस्वीरें साल 2019 में हुए फिल्म के शूट की हैं, जो मनाली में फिल्माए गए थे।