रोडीज के अगले सीजन नहीं होंगी नेहा धूपिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि वो टळश् रोडीज के 18वें सीजन का हिस्सा नहीं होंगी। कुछ समय पहले ही रणविजय सिंह ने कथित तौर पर खुलासा किया था कि वो भी इस शो के अगले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शो छोड़ने का रीजन नेटवर्क को सबसे अच्छी तरह से पता है।

नेहा ने कहा, "इस साल मैं रोडीज का हिस्सा नहीं बनूंगी। फैन्स के लिए मुझसे ज्यादा, रणविजय को इसका हिस्सा नहीं देखना दिल दहला देने वाला है और जाहिर तौर पर इसका रीजन उन्हें और नेटवर्क दोनों को सबसे अच्छी तरह से पता है। मुझे यह शो बहुत पसंद है और मैंने हमेशा इस शो को पसंद किया है। इस शो से प्यार करने का एक बड़ा हिस्सा रण हैं। वो हमेशा से मेरे बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा रहेंगे। मेरा एक और अच्छा दोस्त है, जिसने इसमें कदम रखा है और मैं उसे शुभकामनाएं देती हूं। वो सोनू सूद हैं और वो भी मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं।

नेहा और रणविजय के बीच है शानदार बॉन्ड
रोडीज पहली बार 2003 में प्रसारित हुआ था, जिसमें रघु राम और राजीव लक्ष्मण कई सालों तक इस शो में जज रहे। रणविजय ने शो का पहला सीजन जीता था, और तब से वो इसके बाद के सभी सीजन्स का हिस्सा रहे हैं। नेहा और रणविजय के बीच शानदार बॉन्ड है। दोनों अच्छे दोस्त हैं। नेहा का हालांकि ये भी कहना था कि सोनू सूद शो में बेहतरीन करेंगे।