किसिंग सीन के लिए नेहा ने कर दिया एक्टर को परेशान, पांच बार करवाया ये काम

एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों काफी बिजी हैं। उनकी हाल ही में फिल्म ‘ए थर्स डे’ रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज के बाद एक्ट्रेस के कई वीडियोज वायरल होने लगे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि लोग हैरान ही रह गए। नेहा धूपिया ने बताया कि कैसे उन्होंने एक सीन के लिए एक्टर को बहुत मेहनत करवाई थी। बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया यामी गौतम और अतुल कुलकर्णी स्टारर फिल्म ‘ए थर्स डे’  हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म की स्टारकास्ट ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में फिल्म का प्रमोशन किया था। कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें कपिल नेहा के बारे में बता रहे हैं कि 2008 में आई फिल्म दसविदानिया में एक सीन के दौरान नेहा ने एक अभिनेता से 5 बार हाथ धुलवाए थे क्योंकि फिल्म के एक सीन में उन्हें उसके हाथ को लिक करना था। कपिल ने कहा कि नेहा, हाईजीन का काफी ख्याल रखती हैं। फिर कॉमेडियन ने मजाक करते हुए पूछा कहीं आप गोलगप्पे वाले को नहाकर आने के लिए तो नहीं कहती हैं।   2003 में नेहा ने फिल्म ‘कयामत: सिटी अंडर थ्रेट’ के जरिए अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। नेहा को फिल्म ‘जूली’ से पहचान मिली। नेहा धूपिया ने एक जापानी फिल्म ‘नट्टू ओदोरु निन्जा देन्सेत्सु’ में काम किया था। फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड की मशहूर सेलिब्रिटी मीना का किरदार निभाया था। अंगद और नेहा ने 10 मई 2018 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में शादी की। ये शादी बहुत ज्यादा ग्रैंड नहीं होकर सामान्य थी। जिसमें कुछ करीबी रिश्तेदार और परिवार के सदस्य शामिल हुए। एक वीडियो में नेहा ने बताया कि लोग सामान्य रूप से शादी से पहले लंबे वक्त तक डेट कर रहे थे। नेहा अब दो बच्चों की मां हैं। नेहा एमटीवी के दो फेमस रियलिटी शो ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला’ में बतौर जज काम कर चुकी हैं।