सुकेश संग नाम जुड़ने पर ट्रोल्स के निशाने पर आईं निक्की तंबोली

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई खुलासे ईडी की चार्जशीट में हुए हैं। वहीं, नोरा फतेही और जैकलीन के अलावा चार और अभिनेत्रियों का नाम इस मामले में सामने आया है, जिन्होंने जेल में सुकेश से मुलाकात की थी। इनमें से एक नाम निक्की तंबोली भी हैं, वहीं, हाल ही में निक्की तंबोली की इसी वजह से ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा। निक्की तंबोली को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में निक्की के पास बैग देखकर ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। निक्की ब्लैक फुल टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रही हैं। इस दौरान वह फोन पर बात कर रही थी और उनके पास मैचिंग बैग भी था। इसी बैग को लेकर यूजर उनसे तरह-तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

निक्की तंबोली के इस वायरल होते वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, 'ये वही पर्स है, जो सुकेश ने दिया था', तो दूसरे ने कहा, 'तिहाड़ से वापस आ गई।' इसके अलावा एक अन्य ने लिखा, 'ध्यान से देखिए ये वही बैग है', तो दूसरे ने लिखा, 'सुकेश की वजह से निक्की भी लाइमलाइट में आ गई।' वहीं, एक ने कहा, 'पहली बार ये खूबसूरत लग रही हैं क्योंकि मुंह बंद है।' इसी तरह के कई कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की चार्जशीट के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने निक्की तंबोली को साढ़े तीन लाख रुपये का एक ब्रांडेड बैग गिफ्ट दिया था। वहीं, जेल में भी निक्की तंबोली ने सुकेश से मुलाकात भी की थी।