बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 में बतौर जज नजर आने वाली हैं। नोरा फतेही, माधुरी दीक्षित और फिल्मकार करण जौहर के साथ शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 में बतौर जज नजर आयेंगी। नोरा फतेही ‘झलक दिखला जा’ सीजन 09 में कंटेस्टेंट थीं। नोरा ‘झलक दिखला जा’ सीजन 10 को जज करने के लिए बेहद रोमांचित है। नोरा फतेही ने कहा, मैं एक एक्स कंटेस्टेंट होने के बाद ‘झलक दिखला जा’ में एक जज की भूमिका निभा रही हूं। डांस और ग्रेस के प्रतीक मानी जाने वाली माधुरी दीक्षित के साथ स्क्रीन शेयर करना हर कलाकार का सपना होता है और मेरा भी यह सपना था। अब भी मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैं करण जौहर के साथ जज के पैनल में शामिल होने जा रही हूं। करण के लिए मेरे मन में बहुत आदर है और उनके साथ एक स्टेज शेयर करना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। मेरे करियर का यह निश्चित रूप से एक नया चैप्टर है, जिसके बारे में मैं बेहद रोमांचित हूं।