सिर्फ 250 रूपये थी रणबीर कपूर की पहली कमाई

रणबीर कपूर इंडस्ट्री के डिमांडिंग स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं। यही वजह है कि वह फिल्मों के लिए तगड़ी फीस वसूलते हैं। इसके अलावा वह बॉलीवुड के रसूखदार कपूर खानदान से ताल्लुक रखते हैं, जो नाम और रईसी दोनों में आगे है। रणबीर कपूर आज भले ही एक फिल्म के लिए अच्छी-खासी फीस लेते हैं, मगर एक वक्त ऐसा था, जब उन्हें पहली कमाई के रूप में सिर्फ 250 रूपये मिले थे। एक बातचीत में खुद रणबीर ने इसका खुलासा किया था। रणबीर के मुताबिक, 'वर्ष 1996 में आई फिल्म 'प्रेम ग्रंथ' से उन्हें 250 रुपये मिले थे। इस फिल्म के साथ ही रणबीर ने एडी यानी असिसटेंट डायरेक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके पापा ऋषि कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित थी।
रणबीर कपूर की पहली कमाई देखकर नीतू कपूर काफी भावुक हो गईं थीं। दरअसल, रणबीर कपूर ने काफी फिल्मी स्टाइल में अपनी पहली फीस मां के हाथों में दी थी। रणबीर को जब पहली कमाई के रूप में 250 रुपये मिले थे तो इसे उन्होंने अपनी मां नीतू के पैरों के पास रख दिया था। रणबीर ने एक इंटरव्यू बताया था कि यह देखकर उनकी मां अपने आंसू नहीं रोक सकीं। रणबीर के लिए वह पल किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था।