ऑस्कर विजेता पॉल हैगिस दुष्कर्म मामले में दोषी करार…

ऑस्कर विनर डायरेक्टर पॉल हैगिस यौन उत्पीड़न मामले में शुक्रवार को मुकदमा हार गए हैं और अदालत ने उनको दोषी करार दिया है। साथ ही उनको अदालत ने फैसला सुनाते हुए पीड़िता को 7.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर मुआवजा देने का आदेश दिया है।पॉल हैगिस पर महिला ने आरोप लगाए थे कि पॉल ने 2015 के टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में उसके साथ मारपीट की और दुष्कर्म करने की कोशिश की।महिला ने दावा किया कि निर्देशक हैगिस ने टीआईएफएफ कार्यक्रम के बाद अपने अपार्टमेंट में जाने से पहले उसका यौन शोषण किया है।महिला ने कहा कि उनके लिए ये काफी भयानक था।