कॉन्ट्रोवर्शियल क्वीन, मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बीती शाम एक बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई फोटोज में वे लेपर्ड प्रिंटेड की बोल्ड बिकिनी पहने कातिलानी पोज देती नजर आ रही है। पूनम ने जो टू पीस बिकिनी पहनी है वो काफी सेक्सी और हॉट है और इसमें वे अपनी टोन बॉडी दिखाती नजर आ रही है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि बिकिनी के ऊपर उन्होंने लाल रंग का बाथरोब कैरी कर रखा है। हालांकि, फोटोज क्लिक करवाते वक्त उन्होंने बाथरोब खोलकर जमकर पोज दिए। लेकिन उनकी फोटोज देखकर सोशल मीडिया पर लोग भड़क रहे है और मांग कर रहे है कि इनपर भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। वहीं, कुछ उनकी फोटोज देखकर डर गए है और सवाल पूछ रहे है कि ये चुड़ैल कौन है? पूनम पांडे की वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि वे अपनी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही है। फोटो में उनका स्लिम और टोंड फिगर देखने को मिल रहा है। उन्होंने जो बिकिनी पहन रखी है वो भी काफी सेक्सी है। वहीं, इस फोटोशूट में उनके बाल खुले और उन्होंने बिकिनी के साथ ज्वैलरी भी कैरी कर रखी है। शूट के दौरान वे बार-बार अपने बालों को सहलाती भी नजर आई। कैमरामैन को एक से बढ़कर एक पोज देने वाली पूनम पर लोग भड़क भी रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- यार ये तो पुष्पा को भी झुका देगी। एक ने लिखा- ये चुड़ैल कौन है, मैं डर गया। एक बोला- रणवीर के टक्कर में आ रही है पूनम पांडे। एक अन्य बोला- कितनी डरावनी लग रही है। एक ने लिखा- ये ठीक है पर रणवीर ने किया वो गलत, फुल बराबरी चल रही है। एक ने डिमांड करते हुए लिखा- इस पर भी तो एफआईआर करो, रणवीर पर ही क्यों। एक ने भड़ास निकलते हुए कहा- अब तो कपड़े भी सूट नहीं करते इसपर। एक अन्य बोला- एक और आ गई है, इनको देखकर अब उल्टी आती है। एक ने लिखा- अच्छी पंडिताईन है। हाल ही में पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे शमार्ते हुए पॉपुलेशन कंट्रोल करने का उपाय बताती नजर आ रही थी। जब उनसे सवाल पूछा गया कि बढ़ती आबादी पर कंट्रोल कैसे किया जाएग तो उन्होंने कहा- बच्चे पैदा ही मत करो। हाल ही में पूनम रियलिटी शो लॉकअप में नजर आई थी। एकता कपूर के इस शो को कंगना रनोट ने होस्ट किया था। वे बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में नजर आ रही है। पूनम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती है। सालभर पहले उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड सैम बॉम्बे से शादी की थी और फिर हनीमून पर ही पति द्वारा की गई मारपीट को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। पूनम सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी बोल्ड-सेक्सी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती है।