इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे प्रभास

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन बीते कई समय से अपनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ नजर आने वाली हैं। इसी बीच अब दोनों कलाकारों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें तो कृति और प्रभास एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान है। फिलहाल यह खबर काफी सुर्खियों में छाई हुई है।

दरअसल, कृति और प्रभास की डेटिंग की खबरें मशहूर चैट शो कॉफी विथ करण के बाद से शुरू हुई। दरअसल, शो में नजर आईं कृति ने शो में कॉलिंग सेग्मेंट के दौरान प्रभास को कॉल किया था। इस दौरान लोगों को दोनों से बीच खाक बॉन्डिंग देखने को मिली, जिसके बाद से ही उनके इस खास बॉन्ड की चर्चा होने लगी। वहीं, अब ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है प्रभास और कृति एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। खबरों के मुताबिक दोनों की कलाकार एक-दूसरे के लिए काफी स्ट्रॉन्ग फीलिंग रखते हैं।

फिल्म की बात करें तो आदिपुरुष 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी। कृति और प्रभास के अलावा फिल्म में सैफ अली खान भी हैं।